ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️
शाहाबाद, हरदोई। नगर पालिका परिषद शाहाबाद के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रवीण कुमार दीक्षित ने की।
बैठक में डॉ. दीक्षित ने सभी सभासदों को दिमागी बुखार (जेई/एईएस) और अन्य संचारी रोगों के बारे में जानकारी देते हुए रोकथाम के उपाय साझा किए। उन्होंने कहा कि—
इस अवसर पर उनके साथ मौजूद डॉ. अभय सिंह ने भी संचारी रोगों की रोकथाम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और सभी सभासदों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
शपथ में सभी ने संकल्प लिया कि—
"अपने घर, गली और मोहल्ले से स्वच्छता की शुरुआत करेंगे, न खुद गंदगी करेंगे, न किसी को करने देंगे, और साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए देंगे।"
यह कार्यक्रम जनसहभागिता और जागरूकता के माध्यम से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
0 Comments