स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। यदि समाज के सभी लोग नियमों का पालन करने का संकल्प लें, तो दुर्घटनाओं पर बड़ी हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है। इसी संदेश को लेकर मंगलवार को बरेली मोड़ स्थित मलिक रिसॉर्ट में "एजुकेट गर्ल्स" नामक गैर-सरकारी संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आवश्यक जानकारियाँ दी गईं।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें प्रभारी यातायात विनय कुमार पांडेय ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई।
प्रभारी यातायात ने कहा कि शहीदों की नगरी शाहजहांपुर के हर नागरिक को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझते हुए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लोग केवल 5 मूलभूत नियमों को अपनाएं, तो सड़क हादसों में भारी कमी लाई जा सकती है:
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित "एजुकेट गर्ल्स" संस्था के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात नियमों के पालन को लेकर संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर संस्था के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे:
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के जागरूक नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करना था, जिससे एक सुरक्षित और जिम्मेदार समाज का निर्माण किया जा सके।
लखनऊ
0 Comments