Hot Posts

6/recent/ticker-posts

100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुआ बच्चों का विशेष मापन अभियान, पोषण टैकर से किया गया मिलान

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

जनपद शाहजहांपुर में शासन के निर्देशों के तहत "संभव अभियान 5.0" के अंतर्गत आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को विशेष मापन एवं निगरानी अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा किया गया।

इस विशेष अभियान के तहत जनपद के 100 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजन, लंबाई और ऊंचाई मापी गई। इस दौरान नामित नोडल अधिकारियों ने चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचकर बच्चों का स्वयं के समक्ष मापन कार्य करवाया और इन आंकड़ों की पोषण टैकर पर दर्ज विवरणों से तुलना की।

अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि प्रत्येक बच्चे का मापन पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाए। यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों में सभी पंजीकृत बच्चों का मापन कार्य पूरा नहीं हो जाता।

इस पहल का उद्देश्य बच्चों में कुपोषण की स्थिति का वास्तविक आकलन कर उन्हें सही पोषण स्तर तक पहुंचाना है, ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ और मजबूत बन सके।

Post a Comment

0 Comments