स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर।
जनपद में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा के उपयोग को लेकर थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने 08 बंडल चाइनीज मांझा, 03 बंडल प्लास्टिक मांझा के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पतंगबाजी से एक युवक के हाथ का अंगूठा गम्भीर रूप से घायल हो गया था।
घटना दिनांक 14 जुलाई 2025 की है, जब वादी रजनीश मिश्रा पुत्र ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्रा निवासी बृज बिहार कॉलोनी थाना कोतवाली ने थाने पर सूचना दी कि बहादुरगंज व खिरनीबाग क्षेत्र के युवकों द्वारा चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई जा रही थी, जिससे उनका अंगूठा कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चार अभियुक्तों को मांझा व पतंग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0 315/2025 धारा 223(b)/125(a)/293 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जब पुलिस टीम आरोपियों को पकड़कर वापस लौट रही थी, तो चारों अभियुक्त आपस में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। ऐसे में मौके पर ही पुलिस ने चारों को शांति भंग की आशंका में धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय नगर मजिस्ट्रेट शाहजहाँपुर भेजा।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध और खतरनाक वस्तुओं के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई जनपद में जनहित और सुरक्षा की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है।
0 Comments