स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर, 14 जुलाई 2025।
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट वीसी सभागार में नगर विकास अभिकरण (डूडा) के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य फोकस प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण और स्वीकृत आवेदनों की प्रगति की समीक्षा रहा।
बैठक में जिलाधिकारी ने डूडा अधिकारियों से आवेदनों की संख्या, स्वीकृत आवेदनों की स्थिति और निर्माण कार्य न प्रारंभ होने के कारणों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि—
- पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से प्रथम किश्त का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
- यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रह जाए।
जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त श्री एस.के. सिंह को निर्देशित किया कि—
- उन सभी लाभार्थियों की सूची शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करें, जिन्हें प्रथम किश्त प्राप्त हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका है।
- ऐसे मामलों में तकनीकी या प्रशासनिक अड़चन की गहराई से जांच की जाए।
- लाभार्थियों से व्यक्तिगत संपर्क कर उन्हें निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
- स्वीकृति की प्रतीक्षा में लंबित आवेदनों की प्रक्रिया तेज की जाए और पात्रता की पुष्टि कर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए।
बैठक में अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की प्राथमिकता वाली जनकल्याणकारी योजना है, जिसका समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
0 Comments