Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भैंसी नदी के पुनरुद्धार व तटवर्ती वृक्षारोपण अभियान की जिलाधिकारी ने की शुरुआत – मनरेगा योजना के अंतर्गत 55 किमी क्षेत्र में 31 हजार पौधों का हुआ रोपण

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को भैंसी नदी के पुनरुद्धार कार्य के अंतर्गत विकासखंड बण्डा व पुवायां में मनरेगा योजना के तहत वृक्षारोपण अभियान चलाया गया।

अभियान की शुरुआत पुवायां विकासखंड की ग्राम पंचायत करनापुर से की गई, जहां जिलाधिकारी ने स्वयं पौधारोपण कर अभियान को गति दी। इसके बाद उन्होंने ग्रामवासियों और लोकभारती संस्था के सदस्यों से संवाद करते हुए पौधों को जीवित बनाए रखने और इस अभियान को जनआंदोलन में बदलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक विनोद कुमार, उपायुक्त (श्रम रोजगार) यशोवर्धन सिंह, उप जिलाधिकारी चित्रा निर्वाल, तथा खंड विकास अधिकारी रामप्रकाश राना सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

भैंसी नदी के दोनों किनारों पर 55 किलोमीटर क्षेत्र में कुल 31,000 पौधे रोपित किए गए, जिससे न केवल नदी के किनारे हरित आच्छादन बढ़ेगा, बल्कि जल संरक्षण और भूमि कटाव की समस्या पर भी नियंत्रण होगा।

यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में शाहजहांपुर जनपद का एक प्रेरणादायक प्रयास है, जो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की हरियाली और जल संरक्षण क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।

Post a Comment

0 Comments