Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग की सख्ती, 6 वाहन सीज़, 36 के विरुद्ध अब तक की गई चालान कार्रवाई, – 334 स्कूल वाहनों की फिटनेस व दस्तावेजों की जांच

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग शाहजहांपुर द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 11 जुलाई को उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सर्वेश कुमार सिंह एवं पीटीओ आर.पी. गौतम द्वारा जनपद के विभिन्न मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत मदनापुर क्षेत्र में बिना अनुमति स्कूल बच्चों को ले जा रहे 4 निजी वाहनों और एक वाहन को परिवहन कार्यालय में निरुद्ध करते हुए कुल 6 वाहनों के विरुद्ध चालान कार्रवाई की गई। अब तक अभियान के तहत 36 वाहनों के विरुद्ध चालान बंद की कार्रवाई की जा चुकी है।

इस दौरान कार्यालय के सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विकास कुमार यादव द्वारा जनपद के विभिन्न विद्यालयों में जाकर कुल 334 वाहनों की फिटनेस और दस्तावेजों की जांच की गई।

परिवहन विभाग ने सभी विद्यालय प्रबंधकों व वाहन स्वामियों को चेतावनी दी है कि वे अपने सभी स्कूली वाहनों के वैध दस्तावेज (फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण प्रमाणपत्र आदि) पूर्ण कराएं और तभी बच्चों के परिवहन के लिए संचालन करें। बिना मानक व बिना वैध दस्तावेजों के स्कूली बच्चों का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है।

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments