✍️ ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान
हरदोई, 11 जुलाई। जिलाधिकारी अनुनय झा ने निर्देश जारी करते हुए बताया कि जनपद की पाँचों तहसीलों के 10 चयनित ग्रामों में जनशिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए 15 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक कैम्प शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिन ग्रामों को चयनित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
इन ग्रामों में पोर्टल पर सबसे अधिक शिकायतें पाई गई थीं, जिसके आधार पर ये निर्णय लिया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण मौके पर ही नियमानुसार किया जाए। प्रत्येक कैम्प में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी:
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि टीम प्रतिदिन संबंधित थाने से रवाना होगी और इस गतिविधि का रिकॉर्ड संबंधित थाने की जनरल डायरी में दर्ज किया जाएगा।
यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में लंबित शिकायतों के शीघ्र निस्तारण और प्रशासनिक पारदर्शिता की दिशा में एक सशक्त कदम मानी जा रही है।
0 Comments