ब्यूरो रिपोर्ट ✍️ जहीन खान
पाली (हरदोई), 11 जुलाई। गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपद भर में “गुरु सम्मान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने जिले के विभिन्न मठ-मंदिरों, गुरुद्वारों एवं शिक्षण संस्थानों में जाकर गुरुजनों, संत-महात्माओं, पुरोहितों और शिक्षकों का अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
इस विशेष अभियान की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह सैनानी को सौंपी गई थी, जिनके संयोजन और दिशा-निर्देशन में कार्यक्रम जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
पाली क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रंजन त्रिवेदी ने आचार्य मुकुट राम मिश्रा, आचार्य अमित बाजपेई, कन्हैया लाल मंदिर के मुख्य पुजारी, पंतवारी माता मंदिर पाली के मुख्य पुजारी समेत अन्य संत महात्माओं का सम्मानपूर्वक शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राकेश त्रिवेदी ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र निर्माण की संकल्प शक्ति, विचारधारा और संस्कृति को पोषित करने वाला संगठन है।” उन्होंने अपने राजनीतिक, सामाजिक एवं वैचारिक गुरुओं को नमन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु परंपरा को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है, और इसे सहेजकर आगे बढ़ाना हम सबका दायित्व है।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं व ग्रामीण जनता की भी उत्साहपूर्वक सहभागिता रही। पूरे आयोजन में सादगी, श्रद्धा और सम्मान का भाव देखते ही बनता था।
0 Comments