स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जनपद शाहजहांपुर के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा मंदिरों का निरीक्षण किया गया तथा पूजा-अर्चना भी की गई।
थाना सदर बाजार व थाना बण्डा क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, CCTV व्यवस्था, प्रवेश व निकासी मार्ग सहित समस्त सुरक्षा पहलुओं का सूक्ष्म अवलोकन किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मंदिर समिति एवं पुजारियों से संवाद करते हुए उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस धार्मिक अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय सहित अन्य अधिकारियों ने गंगाजल से शिवलिंग का जलाभिषेक कर जनपद की सुख-शांति, सौहार्द एवं समृद्धि की कामना की।
जनता के लिए संदेश देते हुए जनपद पुलिस ने अपील की कि सभी श्रद्धालु मंदिरों में अनुशासन, संयम एवं सहयोग बनाए रखें, और किसी भी प्रकार की समस्या या सूचना के लिए पुलिस सहायता से संपर्क करने में संकोच न करें।
जनपद पुलिस धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है ताकि श्रद्धालु निर्भय होकर अपने धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
0 Comments