स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 2 जुलाई 2025 — जनपद में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु थाना कटरा पुलिस, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया तथा क्षेत्राधिकारी तिलहर के नेतृत्व में पैदल गश्त व ताजिया मार्गों का निरीक्षण किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार चलाया गया।
पैदल गश्त के दौरान सार्वजनिक स्थलों, प्रमुख बाजारों एवं मुख्य मार्गों पर पुलिस बल की मौजूदगी से स्थानीय नागरिकों में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ हुई। गश्त का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखना व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना रहा।
ताजिया निकलने वाले प्रमुख मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था व यातायात प्रबंधन जैसे आवश्यक पहलुओं की समीक्षा की। संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और मार्गों को व्यवस्थित रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों से संवाद स्थापित कर, उन्हें सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) महोदया ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विघटनकारी गतिविधियों को रोकने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
कटरा क्षेत्र में की गई यह सक्रिय पहल आगामी त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और सामुदायिक सहयोग की मिसाल बनेगी।
0 Comments