स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना काँट पुलिस को 13 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो थाना बागवाला (एटा) से दर्ज चोरी के मुकदमे में वांछित था।
ग्राम इन्देपुर की ओर से आ रहा युवक पकड़ाया
थाना काँट पुलिस टीम शांति व्यवस्था व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में ग्राम इन्देपुर क्षेत्र में मामूर थी, इसी दौरान एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने उससे मोटरसाइकिल के कागज़ात दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा सका। ई-चालान ऐप से जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल का नंबर UP 82 X 2801 तथा चैसिस नंबर MBLHA10BFFHJ32137 है, जो थाना बागवाला, जनपद एटा से दर्ज चोरी के मुकदमे से संबंधित है।
पूछताछ में अभियुक्त ने किया कबूलनामा
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने यह बाइक एक अनजान व्यक्ति से ₹5,000 में खरीदी थी और वह इसे पुलिस से बचते हुए छिपकर चलाता था। घटना के दिन वह बाइक को बाजार ले जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
- नाम: अजयवीर पुत्र भगवान सिंह
- उम्र: लगभग 26 वर्ष
- निवासी: ग्राम लाडपुर यारपुर, थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी:
- मोटरसाइकिल संख्या: UP 82 X 2801
- चैसिस संख्या: MBLHA10BFFHJ32137
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 88/2023, धारा 379 भादवि, थाना बागवाला, जनपद एटा
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह
- कांस्टेबल शिवकुमार (2764)
- कांस्टेबल गौरव कुमार (2739)
थाना काँट पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया है। जनपद पुलिस की यह त्वरित और सटीक कार्रवाई आम जनमानस में विश्वास और अपराधियों में भय पैदा कर रही है।
0 Comments