स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना बण्डा पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब विदेश भेजने के नाम पर कूटरचित दस्तावेज बनाकर ठगी करने के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 13 जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई।
मुखबिर की सूचना पर गहलुइया नहर मोड़ से गिरफ्तारी
थाना बण्डा पुलिस टीम ने रविवार को शांति व्यवस्था व संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गहलुइया नहर मोड़ के पास से गुरपिन्दर सिंह उर्फ गप्पू एवं हरप्रीत सिंह उर्फ हेप्पी को गिरफ्तार किया। ये दोनों आरोपी कई महीनों से फरार चल रहे थे और उनके विरुद्ध थाना बण्डा में मु0अ0सं0 111/2025, धारा 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।
8-10 लोगों से ठगी, फर्जी वीजा के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए
पुलिस के अनुसार, इन दोनों आरोपियों ने करीब 8-10 लोगों से विदेश भेजने का झांसा देकर उनके खातों में मोटी रकम ट्रांसफर कराई थी। इसके बदले में उन्हें फर्जी वीजा दस्तावेज थमा दिए गए। जब पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ, तब उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- गुरपिन्दर सिंह उर्फ गप्पू, पुत्र रूढ सिंह, उम्र लगभग 28 वर्ष, निवासी ग्राम गहलुइया, थाना बण्डा।
- हरप्रीत सिंह उर्फ हेप्पी, पुत्र नरेन्द्र सिंह, उम्र लगभग 29 वर्ष, निवासी ग्राम गहलुइया, थाना बण्डा।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय
- उप निरीक्षक जयचन्द गिरि
- हेड कांस्टेबल रामसजीवन (241)
- हेड कांस्टेबल अजमेर सिंह (380)
- कांस्टेबल बसंत चौहान (2563)
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि इस प्रकार की ठगी से सतर्क रहें और किसी भी विदेश यात्रा के नाम पर भुगतान करने से पूर्व समुचित जांच-पड़ताल अवश्य करें।
0 Comments