ब्यूरो चीफ: अमित गुप्ता, सीतापुर
सीतापुर। सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, पुरवारी टोला बिसवां में 30 जुलाई 2025, दिन बुधवार को तुलसीदास जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके पश्चात श्री नंद किशोर जी द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर भाषण, दोहे व चौपाइयां प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रही "मानस चौपाई प्रतियोगिता", जिसमें कुल 18 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों में विभाजित कर तीन राउंड में आयोजित किया गया। परिणाम इस प्रकार रहे:
पुरस्कार वितरण में प्रथम स्थान प्राप्त छात्राओं को "सुंदरकांड" की पुस्तक तथा द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को "हनुमान चालीसा" और "दुर्गा चालीसा" की पुस्तकें भेंट की गईं।
कार्यक्रम के निर्णायक श्री नंद किशोर जी को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, साहित्य और सनातन परंपरा से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं।
अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।
0 Comments