स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 24 जुलाई। जनपद के विकास खंड तिलहर में शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय बिलहरा, प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर और संविलियन विद्यालय धर्मपुर कंजा का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सामने आए प्रमुख बिंदु:
• प्राथमिक विद्यालय बिलहरा में शिक्षामित्र श्री नंदलाल द्वारा कक्षा 3 के छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी और गणित की शिक्षा दी जा रही थी।
• छात्रों से गणित की पहाड़े आदि सुनकर संतोषजनक उत्तर प्राप्त हुए।
• प्राथमिक विद्यालय हरभानपुर के बच्चों से हिंदी भाषा से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई, जो संतोषजनक पाई गई।
• संविलियन विद्यालय धर्मपुर कंजा में कुल 238 नामांकित छात्रों के सापेक्ष 197 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले।
• सभी छात्र निर्धारित परिवेश में उपस्थित होकर शिक्षण कार्यों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे।
• विद्यालय स्टाफ को बेहतर कार्यप्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निरीक्षण के दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से भविष्य की योजनाओं को लेकर सवाल भी किए, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्वप्निल करियर विकल्पों को साझा किया। यह देखकर अधोहस्ताक्षरी ने संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षकों को प्रेरणादायक और मार्गदर्शक भूमिका निभाने की सलाह दी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसे औचक निरीक्षण भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
शिक्षा की दिशा में यह पहल जिले की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
0 Comments