Breaking News

श्रावण सोमवार पर एसपी ने किया देवकली मंदिर का निरीक्षण, शांति व्यवस्था हेतु दिए अहम निर्देश

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के पावन अवसर पर जनपद शाहजहांपुर के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने थाना कलान क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पटना देवकली मंदिर का निरीक्षण कर पूजा-अर्चना की।

निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग, CCTV निगरानी, प्रवेश और निकासी मार्ग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। मौके पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देते हुए व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण में शामिल अधिकारीगण:

  • श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर
  • अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)
  • अपर पुलिस अधीक्षक (नगर)
  • क्षेत्राधिकारी जलालाबाद
  • क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु

निरीक्षण के दौरान मंदिर प्रबंधन समिति एवं पुजारियों से संवाद कर उनकी जरूरतों व सुझावों को भी गंभीरता से सुना गया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक कर जनपद की शांति, सौहार्द व समृद्धि की कामना की।

जनपद पुलिस का जनसंदेश: जनपद पुलिस द्वारा धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालु पूरी निष्ठा और निर्भीकता से पूजा कर सकें। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे धार्मिक स्थलों पर अनुशासन, संयम और सहयोग बनाए रखें तथा किसी भी समस्या या सूचना के लिए पुलिस से संपर्क करें।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि प्रशासन की सजगता और संवेदनशीलता का भी परिचायक बना।

Post a Comment

0 Comments