स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर, 6 जुलाई 2025 — पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व वाहन चेकिंग अभियान के तहत थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्रो मोटरसाइकिल (UP27 AB 5503) के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम फीलनगर मोड़ से लगभग 100 मीटर आगे, नव निर्मित कॉलोनी में एक संदिग्ध युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:
मुनीर पुत्र जलील, निवासी ग्राम अजमाल पट्टी, थाना कोटी, जनपद बाराबंकी, उम्र करीब 30 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
- एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल – हीरो स्प्लेंडर प्रो (UP27 AB 5503)
- चेसिस नंबर: MBLHA10BMFHF60019
- इंजन नंबर: HA10ERFHF71400
गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:
ग्राम फीलनगर मोड़ से 100 मीटर आगे, नव निर्मित कॉलोनी में, दिनांक 06.07.2025, समय रात्रि 2:34 बजे।
अभियुक्त का बयान:
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने उक्त मोटरसाइकिल को दिनांक 04.07.2025 को जंगल में नहर के पास से चुराया था और आज उसे बेचने के उद्देश्य से ले जा रहा था, लेकिन पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।
पंजीकृत अभियोग:
थाना कटरा पर मु.अ.सं. 314/2025, धारा 303(2)/317(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक जुगुल किशोर पाल, थाना कटरा
- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, थाना कटरा
- कांस्टेबल आशीष कुमार (का0 1901)
- कांस्टेबल शुभम सिंह (का0 1716)
- कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह (का0 1858)
थाना कटरा पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व सतर्कता के लिए पुलिस का आभार व्यक्त किया है। पुलिस की तत्परता ने एक और शातिर चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाकर अपराध पर लगाम लगाने का कार्य किया है।
0 Comments