स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर।
दिनांक 14 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों की रैंकिंग की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रगति में तेजी लाई जाए।
एनआरएलएम एवं सीएम युवा उद्यमी योजना में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि द्वितीय व तृतीय किश्त हेतु शत-प्रतिशत प्रस्ताव शीघ्र भेजे जाएं। साथ ही एलडीएम को निर्देशित किया गया कि लंबित आवेदनों की स्वीकृति एवं डिस्बर्समेंट कार्य शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन ब्लॉकों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम रही है, वहां लंबित आवास आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
पीएम सूर्यघर योजना में भी लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न होने पर सभी माह के लक्ष्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक में निम्न योजनाओं की भी अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई:
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
- पीएम कुसुम योजना
- फसल अवशेष प्रबंधन
- कृषि रसायन एवं उद्यान विभाग
- मनरेगा, दुग्ध विकास एवं दिव्यांग पेंशन योजना
- जल निगम, पर्यटन, पशुपालन, उद्योग, पिछड़ा वर्ग कल्याण
- बेसिक शिक्षा विभाग
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लाभार्थीपरक व जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद के प्राथमिक विद्यालयों के कायाकल्प कार्यक्रम एवं अनारंभ निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर जनता को लाभान्वित किया जाए। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का समय से हस्तांतरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, डीपीआरओ घनश्याम सागर, परियोजना अधिकारी, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments