Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना मदनापुर पुलिस को बड़ी सफलता, मोबाइल झपटमारी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार – चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद, पूछताछ में की घटना स्वीकार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम व झपटमारी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मदनापुर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल झपटमारी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी के मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है।

यह सफलता पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मदनापुर के नेतृत्व में गठित टीम को 11 जुलाई 2025 को दोपहर 1:29 बजे बरीखास पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान मिली।

❖ घटना का विवरण:

दिनांक 10 जुलाई 2025 को वादी वीरेंद्र पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम चमरपुरा कलां थाना मदनापुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह मोबाइल पर बात करते हुए खेत की ओर जा रहा था, तभी बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। इस पर थाना मदनापुर में एफआईआर संख्या 156/2025 धारा 304(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अगले ही दिन, 11 जुलाई को पुलिस टीम ने अभियुक्तगण 1. धीरज पुत्र बबलू सिंह और 2. पवन पुत्र अश्वनी सिंह, दोनों निवासी सिकंदरपुर कलां, को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए।

❖ पूछताछ में बड़ा खुलासा:

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने:

  • Infinix कंपनी का नीले रंग का मोबाइल चमरपुरा कलां गांव से छीना था।
  • Techno Spark कंपनी का नीला मोबाइल ग्राम दिउरा से छीना था। वे दोनों मोबाइल सस्ते दामों में राह चलते लोगों को बेचने की फिराक में थे कि तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

❖ बरामदगी:

  1. Infinix Mobile (Model X6525, 64+3B, ब्लू रंग)
    • IMEI: 354079831076829 / 354079838582290
  2. Techno Spark Mobile (नीला रंग)
    • IMEI: 359966603420505 / 359966603420513

❖ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  1. उपनिरीक्षक अंकित चौधरी, थाना मदनापुर
  2. उपनिरीक्षक अरुण कुमार, थाना मदनापुर
  3. कांस्टेबल दीपक, थाना मदनापुर
  4. कांस्टेबल रोनिश, थाना मदनापुर

थाना मदनापुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रशंसा और प्रोत्साहन प्रदान किया गया है। जनपद पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Post a Comment

0 Comments