Breaking News

श्रावण के तीसरे सोमवार को गोला गोकरनाथ (छोटी काशी) में उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को गोला गोकरनाथ (छोटी काशी) में भोलेनाथ के भक्तों का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धा और भक्ति से सराबोर शिवभक्त पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, कार और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से गोला गोकरनाथ के दर्शन हेतु जाते नजर आए।

इस अवसर पर रास्ते भर शिवभक्तों के लिए जगह-जगह भंडारों की व्यवस्था की गई, जहां चाय-नाश्ता और भोजन का प्रसाद श्रद्धा से परोसा गया। भक्तों ने पूरे आस्था भाव से प्रसाद ग्रहण किया।

धार्मिक मान्यता है कि जो भक्त कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करते हैं, उनकी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। इसी विश्वास और आस्था के चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकलते हैं।

श्रावण मास की इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित जोखिम को देखते हुए अधिकारीगण लगातार निगरानी रखे हुए हैं।

जिला प्रशासन और पुलिस-प्रशासन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments