Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन सम्पन्न, एसपी ने महिला रिक्रूट आरक्षियों से की बातचीत, प्रशिक्षण केन्द्र का किया निरीक्षण

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर, 23 जुलाई 2025। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह द्वारा बुधवार को जनपद पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणरत महिला रिक्रूट आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं, सुझाव और आवश्यकताएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन सहित कई अन्य अधिकारी एवं पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे।

महिला आरक्षियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान

एसपी ने प्रशिक्षण के दौरान महिला रिक्रूट आरक्षियों को आने वाली चुनौतियों, आवासीय व्यवस्था, भोजन, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी उत्तरदायी और सतर्क रहें

प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

सम्मेलन के बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने महिला आरक्षियों के प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बैरकों की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता, सुरक्षा व्यवस्था और पेयजल की उपलब्धता का गहन निरीक्षण किया और जहां आवश्यक समझा, वहां अधिकारियों को सुधारात्मक निर्देश भी दिए।

आरक्षियों को अनुशासन और सेवा भाव का संदेश

महिला रिक्रूट आरक्षियों को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि "प्रशिक्षण अवधि पुलिस जीवन की नींव होती है। इस दौरान अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और टीम भावना को आत्मसात करना आवश्यक है।" उन्होंने उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया और सभी को जनता के प्रति संवेदनशीलता और संगठन के प्रति समर्पण बनाए रखने की बात कही।

इस सम्मेलन और निरीक्षण के माध्यम से शाहजहांपुर पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि महिला आरक्षियों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments