Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर, 15 जुलाई 2025थाना कोतवाली पुलिस टीम ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की गई।


बरामदगी का विवरण

पुलिस टीम ने हनुमत धाम के पास नए पुल से निम्न सामग्रियां बरामद कीं:

  • 59 बंडल प्रतिबंधित चाइनीज मांझा
  • 55 बंडल MONO KTC चाइनीज मांझा
  • 170 छोटी गुच्छी चाइनीज मांझा
  • 11 छोटी प्लास्टिक मांझे की गुच्छी
  • 14 बड़ी प्लास्टिक मांझे की गुच्छी
  • 31 अदद पतंग

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. मो. अतीक पुत्र शमीउल्ला (उम्र 52 वर्ष)
  2. मो. अहमद पुत्र शमीउल्ला (उम्र 57 वर्ष)
  3. मो. नबी पुत्र अहमद नबी (उम्र 56 वर्ष)
    (तीनों निवासी – मोहल्ला अण्टा, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहाँपुर)

कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 316/25, धारा 223(b)/125/293 BNS तथा 05/15 पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल रहे:

  1. प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह
  2. उप निरीक्षक विनीत कुमार
  3. हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश (148)
  4. कांस्टेबल अमन कुमार (2097)
  5. कांस्टेबल सोनू सिंह (2246)
  6. कांस्टेबल हिमांशु यादव (2706)

जनहित में चेतावनी
प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री व उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। यह जानलेवा साबित हो सकता है और इसके प्रयोग पर कड़ी सजा का प्रावधान है। पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और ऐसे अभियानों में लापरवाह या दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments