Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कारगिल विजय दिवस पर युवाओं में दिखा जोश, दौड़ प्रतियोगिता से लेकर वृक्षारोपण तक हुए कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान ✍️ 

भरखनी (हरदोई)।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर ब्लॉक भरखनी के बलभद्र सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सुल्तानपुर में "मेरा युवा भारत" हरदोई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ये आयोजन जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के निर्देशन में शनिवार को संपन्न हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण से की गई, जिसमें क्षेत्र के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके बाद हुई 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में युवक और युवती वर्ग के प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।

युवक वर्ग में:

  • प्रथम स्थान: शिवम
  • द्वितीय स्थान: पंकज
  • तृतीय स्थान: आर्यन

युवती वर्ग में:

  • प्रथम स्थान: विभा
  • द्वितीय स्थान: काजल
  • तृतीय स्थान: आर्यन्शी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय थल सेना से सेवानिवृत्त नायक सुरेश चंद्र दुबे ने कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देशभक्ति केवल वर्दी पहनकर नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में जिम्मेदारी से काम करने में है।

"मेरा युवा भारत" के स्वयंसेवक अभिषेक पाठक ने मुख्य अतिथि का साल ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक गजेंद्र सिंह ने भी शहीदों की शौर्यगाथा को याद करते हुए युवाओं को राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव की सीख दी।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को याद किया।

Post a Comment

0 Comments