स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र , मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वांछित एंव वारंटी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व में थाना काँट पुलिस टीम को बडी कामयाबी मिली ।
दिनांक 28.08.2025 को थाना काँट पुलिस टीम द्वार अभियुक्त फूलसिंह पुत्र रामऔतार उम्र करीब 42 वर्ष नि0 ग्राम कटका, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर को ददरौल मोड से करीब 100 मीटर आगे ग्राम किशुराई की ओर 527 ग्राम अफीम सहित समय करीब 12.00 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर थाना काँट पर मु0आ0सं0 396/2025 धारा 8/18 NDPS ACT पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
फूलसिंह पुत्र रामऔतार उम्र करीब 42 वर्ष नि0 ग्राम कटका, थाना जलालाबाद, जनपद शाहजहाँपुर ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण*
मु0आ0सं0 396/2025 धारा 8/18 NDPS ACT थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक समय व स्थान*
दिनांक 28.08.2025 समय करीब 12.00 बजे , ददरौल मोड से करीब 100 मीटर आगे ग्राम किशुराई की ओर ।
*बरामदगी का विवरण*
527 ग्राम अफीम
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि आज जो मुझसे अफीम बरामद हुई है वह मेरे गाँव के रितेश पुत्र राममूर्ति की है उसने यह माल मुझे बेचने के लिये दिया था जिसे मैं आज बेचने जा रहा था कि आपने मुझे पकड लिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
उ0नि0 घनश्याम बहादुर
का0 1848 देवेन्द्र कुमार
का0 2306 गौरव तोमर
0 Comments