Breaking News

शाहजहाँपुर : रबी 2025-26 में निशुल्क दलहनी व तिलहनी बीज मिनीकिट वितरण हेतु 1 से 25 सितम्बर तक आवेदन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

राज्य सरकार की ओर से वित्तपोषित निशुल्क दलहन एवं तिलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत रबी 2025-26 में जनपद शाहजहाँपुर को बड़े पैमाने पर मिनीकिट लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। ये मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

लक्ष्य संख्या

चना मिनीकिट – 50 (प्रति मिनीकिट 16 किग्रा)

मटर मिनीकिट – 150 (प्रति मिनीकिट 20 किग्रा)

मसूर मिनीकिट – 1500 (प्रति मिनीकिट 8 किग्रा)

सरसों मिनीकिट – 11,600 (प्रति मिनीकिट 2 किग्रा)

आवेदन प्रक्रिया

बुकिंग तिथि – 01 सितम्बर से 25 सितम्बर 2025 तक

माध्यम – कृषि विभाग के पोर्टल कृषि दर्शन-2 (https://agridarshan.up.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन

चयन प्रक्रिया – लक्ष्य से अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन लॉटरी पद्धति द्वारा जिला स्तरीय समिति के माध्यम से किया जाएगा।

महत्वपूर्ण नियम

1. एक कृषक केवल एक ही दलहनी अथवा तिलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा।

2. केवल वही कृषक आवेदन कर सकेंगे जो कृषि विभाग में पंजीकृत हैं।

3. चयन पूरी तरह पारदर्शी तरीके से जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा।

4. सभी कृषकों से अपील है कि वे समय से आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएँ।

Post a Comment

0 Comments