स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर। दहेज हत्या के गंभीर मुकदमे में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को थाना कलान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
थाना कलान पुलिस को यह बड़ी सफलता श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया और क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन में मिली है।
दिनांक 9 जुलाई 2025 को वादी वेदराम पुत्र रामविलास निवासी गुडेरा, थाना अमृतपुर, जिला फर्रुखाबाद द्वारा थाना कलान में मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायत में वादी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री उर्मिला (उम्र लगभग 20 वर्ष) की हत्या उसके ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर कर दी गई। इस मामले में नामजद अभियुक्तों में शामिल थे:
- अनवेश पुत्र रामबक्श,
- माधुरी पुत्री रामबक्श,
- रामबक्श की पत्नी (नाम अज्ञात),
निवासी ग्राम मरथरा, थाना कलान, जनपद शाहजहांपुर।
इस मामले में मु.अ.सं. 228/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में इस प्रकरण की विवेचना की जा रही थी और लगातार गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे थे।
आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त अनवेश पुत्र रामबक्श आँधीदेई तिराहे के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर समय करीब 12:06 PM पर उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: अनवेश पुत्र रामबक्श
निवासी: ग्राम मरथरा, थाना कलान, जिला शाहजहांपुर
आयु: लगभग 22 वर्ष
मुकदमा: मु.अ.सं. 228/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी:
- उपनिरीक्षक राजन कुमार, थाना कलान
- हेड कांस्टेबल अशोक (क्रमांक 344)
- हेड कांस्टेबल महेन्द्रनाथ शुक्ला (क्रमांक 117)
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना कलान पुलिस की यह तत्परता अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को मजबूती प्रदान कर रही है।
0 Comments