ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश
उन्नाव जनपद के जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय न्यूतनी, हसनगंज का एक कक्षा 6 का छात्र अवी सिंह यादव (पुत्र आशीष कुमार यादव) रविवार सुबह अचानक स्कूल हॉस्टल से लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि छात्र नाराज़ होकर सुबह लगभग 8 बजे हॉस्टल का दरवाज़ा खोलकर नीम करोली बाबा के दर्शन के लिए निकल पड़ा।
जैसे ही छात्र के गुम होने की जानकारी परिजनों और विद्यालय प्रशासन को मिली, तुरंत ही खोजबीन शुरू कर दी गई। सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हो गई और जगह-जगह तलाश शुरू की गई।
इस बीच लखनऊ की पारा पुलिस टीम ने तेजी दिखाते हुए छात्र को सुरक्षित ढूंढ निकाला। उपनिरीक्षक विनय पटेल और कांस्टेबल बादल की तत्परता से छात्र को सकुशल बरामद किया गया।
छात्र के सुरक्षित मिलने पर विद्यालय प्रबंधन और परिजनों ने राहत की सांस ली। परिवार ने पारा पुलिस टीम के त्वरित व सराहनीय प्रयासों के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
0 Comments