ब्रेकिंग न्यूज़ – सीतापुर
ब्यूरो रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता, सीतापुर
सकरन (सीतापुर)। विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत मानपुर सिकरी के मजरा बेदौरा में क्षेत्र पंचायत निधि से 9 लाख 99 हजार रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार मानक की खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं, जिसके चलते मार्ग बनने से पहले ही धंसने और टूटने लगा है।
सूत्रों के अनुसार, सोहन के घर से रामकिशुन के घर तक बनाए जा रहे मार्ग का कार्य 4 अगस्त से शुरू हुआ था। शुरुआत में एजिंग बनाने के लिए पुरानी पीली ईंटों का प्रयोग किया गया। वहीं, मार्ग की नींव में नाम मात्र का रोड़ा डाला गया, वह भी टूटे-फूटे पुराने ईंटों के टुकड़ों से। इसके ऊपर सिर्फ बालू बिछाकर इंटरलाकिंग लगाई जा रही है।
इस लापरवाही का नतीजा यह रहा कि मार्ग की एजिंग की ईंटें जगह-जगह से टूटकर गिरने लगीं और रास्ता धंसने लगा। ग्रामीणों का कहना है कि इतने बड़े बजट के बावजूद गुणवत्तापूर्ण निर्माण नहीं कराया जा रहा।
ग्रामीण वीरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, प्यारेलाल सहित कई लोगों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर निर्माण कार्य की जांच कराने और भुगतान रोकने की मांग की है।
इस संबंध में अवर अभियंता सुभाष वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई होगी।
0 Comments