स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश
शाहजहाँपुर। थाना तिलहर पुलिस ने एक लंबे समय से फरार चल रहे वारण्टी को गिरफ्तार कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में एक और अहम सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली तिलहर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार 11 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10 बजे ग्राम निजामपुर में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने वारण्टी सुखपाल पुत्र मेवाराम (उम्र लगभग 32 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
सुखपाल के खिलाफ मु.अ.सं. 598/22 धारा 307, 352, 323, 325, 504, 506 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज है। आरोप है कि उसने पूर्व में मारपीट व जान से मारने की नीयत से हमला किया था, जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा घेरा बनाकर किसी भी अप्रिय स्थिति से बचाव किया। वारण्टी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे संबंधित न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 मोहित कुमार, थाना तिलहर
- का0 880 शरद यादव, थाना तिलहर
तिलहर पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
0 Comments