ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता: सत्यपाल सिंह
लखनऊ।
लखनऊ के थाना मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम माधवपुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 28 अगस्त 2025 को एक सामाजिक कार्यक्रम के नाम पर कीर्तन/भागवत का आयोजन दिखाकर खुलेआम अश्लील डांस कराया गया।
धार्मिक आस्था के नाम पर अश्लीलता परोसने से ग्रामीणों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि एक ओर जहां ऐसे कार्यक्रम समाज और युवा पीढ़ी पर गलत प्रभाव डालते हैं, वहीं दूसरी ओर सामाजिक व भक्ति कार्यक्रम पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस घटना की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
👉 धार्मिक आयोजनों की आड़ में अश्लीलता परोसे जाने की यह घटना न केवल समाज के लिए चिंता का विषय है बल्कि पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है।
0 Comments