ब्यूरो: अतुल पटेल, उन्नाव
बांगरमऊ (उन्नाव)।
बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत नेकपुर में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच आज राहत सामग्री वितरित की गई। इस दौरान पीड़ितों से संवाद स्थापित कर उनके दुख-दर्द को समझा गया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया गया।
यह राहत कार्यक्रम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्रीकांत कटियार की अगुवाई में संपन्न हुआ। उन्होंने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है और कोई भी व्यक्ति मदद से वंचित नहीं रहेगा।
कार्यक्रम के दौरान लेखपाल जी तथा उनके सहयोगी मुंशी अनिल भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर जरूरी सूचनाएं एकत्र कीं और ज़मीनी हालात का जायज़ा लिया। ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया और तत्काल राहत दिलाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए।
बाढ़ से बेहाल ग्रामीणों के चेहरे पर उस समय कुछ राहत की झलक देखने को मिली, जब उन्हें प्रशासन की ओर से सहायता सामग्री सौंपी गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक—हर चेहरा कुछ पल के लिए मुस्कराया, मानो कठिनाइयों के बीच उम्मीद की एक किरण दिखाई दी हो।
यह पहल यह दर्शाती है कि उत्तर प्रदेश सरकार "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है और हर आपदा में जनता के साथ मजबूती से खड़ी है।
0 Comments