स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
आज अपराह्न 2 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार जनपद शाहजहाँपुर में नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गर्रा नदी का जलस्तर अजीजगंज पुल पर 144.500 मीटर तथा खन्नौत नदी का जलस्तर लोधीपुर पुल पर 142.500 मीटर रिकार्ड किया गया है।
इसके साथ ही कटना नदी 1150 क्यूसेक डिस्चार्ज के साथ गर्रा नदी में मिल रही है। वहीं, दियूनी बैराज से आज दोपहर 12988 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। विशेषज्ञों के अनुसार इस पानी का प्रभाव शाहजहाँपुर जिले में 2 सितम्बर 2025 तक दिखाई देगा। अनुमान है कि गर्रा नदी का जलस्तर वर्तमान स्तर से लगभग 1.000 मीटर तक और बढ़ सकता है, हालांकि यह खतरे के निशान से लगभग 3 मीटर नीचे रहेगा।
बाढ़ प्रभारी अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सभी सम्बंधित विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। संभावित बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
प्रतिलिपि अपर जिलाधिकारी (वि/रा), शाहजहाँपुर को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।
0 Comments