Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला बदर अपराधी गिरफ्तार : थाना रोजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

थाना रोजा पुलिस ने कानून-व्यवस्था के प्रति अपनी सख्ती दिखाते हुए एक जिला बदर अपराधी ध्रुव पुत्र लल्लू उर्फ लल्लूराम को गिरफ्तार कर लिया। अपराधी को पहले ही जिला बदर घोषित कर जिले से बाहर किया गया था, लेकिन आदेश की अवहेलना कर वह दोबारा थाना क्षेत्र में घूमता पाया गया।

कार्रवाई का विवरण:

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के आदेश और पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में जिला बदर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना रोजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर अपराधी ध्रुव जमुका ओवरब्रिज के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रोजा पुलिस टीम ने अभियुक्त को आज दिनांक 29.08.2025 को समय करीब 12:00 बजे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम : ध्रुव पुत्र लल्लू उर्फ लल्लूराम

उम्र : लगभग 50 वर्ष

निवासी : ग्राम अजीजपुर, थाना रोजा, जनपद शाहजहाँपुर

गिरफ्तारी का स्थान एवं समय:

स्थान : जमुका ओवरब्रिज, थाना रोजा क्षेत्र

समय : दोपहर 12:00 बजे, 29.08.2025

आपराधिक इतिहास:

गिरफ्तार अपराधी पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आबकारी अधिनियम और गुण्डा एक्ट की धाराएँ शामिल हैं। उसके खिलाफ अब तक 9 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हो चुके हैं।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक – श्री राजीव कुमार

2. उपनिरीक्षक – श्री नागेन्द्र तिवारी

3. हे.का. – राजवीर सिंह

4. कांस्टेबल – प्रवेन्द्र कुमार

पूछताछ में खुलासा:

गिरफ्तार अपराधी ध्रुव ने बताया कि उसे 04 जून 2025 को जिला बदर किया गया था। बावजूद इसके वह 28 अगस्त 2025 को अपनी पत्नी से मिलने जिले में लौटा, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Post a Comment

0 Comments