Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ग्राम दाउदपुर में हिन्दू युवा वाहिनी पदाधिकारियों पर प्रधान व ग्रामीणों ने किया लाठी-डंडों से जानलेवा हमला

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश 

शाहजहांपुर। थाना सिंघौली क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर में रविवार शाम एक गंभीर मामला सामने आया। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष सूचित पटेल पर ग्राम प्रधान और दर्जनों ग्रामीणों ने कथित तौर पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, 24 अगस्त 2025 की शाम करीब 5:10 बजे सूचित पटेल गौशाला के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक गाय अधमरी अवस्था में पड़ी थी और उसकी एक आंख कौवों ने नोच ली थी। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद गार्ड मनोहर से पूछताछ की। मनोहर ने बताया कि यहां सब कुछ प्रधान के निर्देश पर होता है।

सूचित पटेल ने गौशाला के अंदर जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उन्हें रोका गया। उन्होंने बाहर से ही वीडियो बनाया और कहा कि अगले दिन प्रधान के साथ निरीक्षण करेंगे।

अगली सुबह जब संगठन के पदाधिकारी निरीक्षण के लिए पहुंचे, तभी अचानक प्रधान प्रेम कुमार और करीब 30 ग्रामीणों, जिनमें 5-6 महिलाएं भी थीं, ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में संगठन के क्षेत्रीय मंत्री और पूर्व फौजी उमेश सिंह चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, उनकी दाहिनी कोहनी पर गहरी चोट आई। अन्य पदाधिकारियों को भी चोटें आईं। किसी तरह संगठन के लोग जान बचाकर मौके से भाग निकले।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूरी घटना गौशाला के CCTV कैमरों में कैद है और उनके पास कुछ वीडियो भी मौजूद हैं। वहीं, वह गाय जो पिछले दिन अधमरी अवस्था में मिली थी, अगले दिन गायब कर दी गई।

हमलावरों ने कथित तौर पर धमकी दी –

"हमारे यहां डीएम, एसपी रोज सलामी देने आते हैं, तुम लोग गांव से वापस नहीं जा पाओगे, यहीं मारकर दफना देंगे।"

पीड़ितों ने अधीक्षक महोदय से मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments