Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सदर बाजार पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की वारदात का खुलासा — दो आरोपी माल समेत गिरफ्तार

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहाँपुर के थाना सदर बाजार पुलिस ने चोरी से संबंधित एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो वांछित आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया है। यह सफलता एसपी शाहजहाँपुर के निर्देश और एएसपी नगर के पर्यवेक्षण में, सीओ नगर व थाना प्रभारी सदर बाजार के नेतृत्व में मिली।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 04 अगस्त 2025 को वादी मनोज कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि 03 अगस्त को उनके घर से LCD TV (CEMEX 42”) और इंडेन कंपनी का गैस सिलेंडर चोरी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने 06 अगस्त 2025 को दोपहर 12:11 बजे वीर अब्दुल हमीद चौराहे के पास स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे जंगल से दोनों आरोपियों — अभिषेक पुत्र सुनील वाल्मीकि (22 वर्ष) और आजाद पुत्र स्व. विजयपाल वाल्मीकि (21 वर्ष) — को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से चोरी गया LCD TV और गैस सिलेंडर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

पूछताछ में दोनों ने नशे की लत के चलते चोरी करने की बात कबूल की। आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है — आजाद के खिलाफ आबकारी एक्ट का पुराना मुकदमा भी दर्ज है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणजीत बहादुर सिंह, कांस्टेबल मोनू कुमार, मनीष कुमार, शुभम पुनिया और अंकुर मलिक शामिल रहे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments