शाहजहांपुर। थाना कांट पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20 मई 2025 को वादी ने थाना कांट में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ग्राम मुडियावैश्य थाना पुवायां निवासी राजू पुत्र श्रीकृष्ण ने उसकी पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा लिया। साथ ही सुधीर पुत्र श्यामलाल, गीता पत्नी सुधीर, तथा सुधीर पुत्र भानुप्रताप ने इस कृत्य में सहयोग किया।
मामले में थाना कांट पर मु0अ0सं0 248/25 धारा 87 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान साक्ष्य एकत्र करने पर एक अन्य आरोपी अवनीश पुत्र जगिन्द्र (उम्र करीब 19 वर्ष), निवासी ग्राम मुडियावैश्य थाना पुवायां का नाम सामने आया।
8 अगस्त 2025 को थाना कांट पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम राजपुर गुमटानी तिराहा के पास से अवनीश को समय लगभग 11:05 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत मा. न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: अवनीश पुत्र जगिन्द्र
- उम्र: लगभग 19 वर्ष
- निवासी: ग्राम मुडियावैश्य, थाना पुवायां, जनपद शाहजहांपुर
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 248/25
- धारा: 87 बीएनएस
- थाना: कांट, जनपद शाहजहांपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह
- कांस्टेबल अभिषेक वर्मा (संख्या 2746)
थाना कांट पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल और अधिक मजबूत हुआ है।
0 Comments