Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहाँपुर : पुवायां तहसील में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” पर सुनी गईं जनता की समस्याएँ


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव
✍️ 

आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को तहसील पुवायां में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शाहजहाँपुर, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एवं मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं मौजूद रहे और जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने सभी प्रार्थना-पत्रों का गहनता से अवलोकन किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध होना चाहिए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष निस्तारण किया जाएगा और किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


इस मौके पर उपजिलाधिकारी पुवायां, क्षेत्राधिकारी पुवायां सहित राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कहा कि “सम्पूर्ण समाधान दिवस” शासन-प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त मंच है, जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का तुरंत और पारदर्शी निस्तारण किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments