स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
ट्रांसपोर्ट यूनियन (अराजनीतिक) शाहजहाँपुर ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवैध वसूली और बस संचालन से जुड़ी गंभीर समस्याओं को सामने रखा है। यूनियन के अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने बताया कि जनपद में ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है, जिससे परिवहन व्यवसायियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। आलू व अन्य सब्जियों से लदे वाहनों को जबरन रोककर प्रति गाड़ी 2 से 3 सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है, जबकि बड़ी गाड़ियों से हजारों रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इससे व्यापारियों के साथ-साथ आम किसानों की जेब पर भी बोझ बढ़ रहा है।
यूनियन ने यह भी आरोप लगाया कि पंजाब के जशवंत बस अड्डे से बिना लाइसेंस और बिना रूट परमिट के गाड़ियाँ चलवाई जा रही हैं। ऐसी गाड़ियाँ बिना जांच और अनुमति के जिला मुख्यालय तक यात्रियों को ढो रही हैं। इससे अधिकृत परमिटधारी बस मालिकों को नुकसान हो रहा है और आम यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है।
ट्रांसपोर्ट यूनियन ने प्रशासन से मांग की है कि जिले में चल रही इस अवैध वसूली व अनियमित बस संचालन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही, दोषी कर्मचारियों व दलालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे परिवहन व्यवसायियों को राहत मिल सके।
0 Comments