ब्यूरो रिपोर्ट कल्लू उर्फ रजनीश ✍️
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दुबग्गा सब्ज़ी-फल मंडी के गेट नंबर दो के सामने दूध से भरे टैंकर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार 40 वर्षीय रईस अहमद की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूध टैंकर तेज रफ्तार में मंडी गेट की ओर आ रहा था, तभी अचानक बाइक सवार उसकी चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि रईस अहमद सीधे टैंकर के पहिए के नीचे आ गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रईस अहमद निवासी रामपुर गढ़वा, थाना औरास (उन्नाव) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दूध टैंकर को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
0 Comments