माननीय उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के क्रम में, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार, आज वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखण्ड हॉस्पिटल में ‘‘ठोस अवशिष्ट प्रबन्धन नीति 2016‘‘ विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र ने की।
उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति 2016 की जानकारी दी तथा घरेलू कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि सभी को कचरे का उचित निपटान व प्रबंधन करना चाहिए।
शिविर में मुख्य वक्ताओं के विचार –
सुश्री निवेदिता ठाकुर, नायब तहसीलदार, सदर – तहसील स्तर पर संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
श्री विवेक शर्मा, एल0ए0डी0सी0एस0 असिस्टेंट – औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने व वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स, 2016 की जानकारी प्रदान की।
श्री पी0सी0 कन्नौजिया, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बरेली – सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बैटरी वेस्ट और ई-वेस्ट सहित अन्य अपशिष्ट के प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की।
श्री सैफ, नगर निगम प्रतिनिधि – नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा घर-घर से कचरा एकत्रित करने हेतु चलायी जा रही गाड़ियों एवं स्वच्छता प्रयासों की जानकारी दी और आमजन से सहयोग की अपेक्षा की।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य कर्नल आर0एन0 शुक्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।
शिविर का संचालन श्री मोहम्मद अफजल, वरिष्ठ लिपिक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर एस0एफ0आई0 (नगर निगम) श्री चन्द्रवीर सिंह सागर, श्री श्यामबाबू द्विवेदी, कर्मचारीगण, अधिकारीगण व अन्य वर्कर्स उपस्थित रहे।
0 Comments