Breaking News

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शाहजहाँपुर की बेटियों ने जीते स्वर्ण पदक, एसपी महोदय ने किया सम्मानित

स्टेट ब्यूरो हेड : योगेन्द्र सिंह यादव✍️

जनपद शाहजहाँपुर की बेटियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी मंज़िल पाई जा सकती है। डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस, बैडमिंटन और राइफल शूटिंग प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किए हैं। इन बेटियों का चयन बरेली मण्डल की टीम में हुआ है, जिससे पूरा जनपद गर्व से फूला नहीं समा रहा।

 विजेता छात्राएँ और उनकी उपलब्धियाँ

टेबल टेनिस (आयु वर्ग 14) : अभ्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया।

बैडमिंटन (आयु वर्ग 19) : मेघा गौतम ने बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए गोल्ड मेडल अर्जित किया।

बैडमिंटन (आयु वर्ग 17) : शुभि और मीनाक्षी की जोड़ी ने उत्कृष्ट तालमेल से प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया।

बैडमिंटन (आयु वर्ग 14) : दिव्या दुबे और देविका सैनी ने दमदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

राइफल शूटिंग (आयु वर्ग 17) : जिज्ञासा कश्यप ने अपनी सटीक निशानेबाजी से सबको प्रभावित किया।

राइफल शूटिंग (आयु वर्ग 14) : आकांक्षा कश्यप ने अद्भुत प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया।


🎖️ सम्मान समारोह का आयोजन

इन विजेता छात्राओं को सम्मानित करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया गया। एसपी महोदय ने सभी विजेता छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर एसपी महोदय ने कहा –

“जनपद शाहजहाँपुर की बालिकाओं ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यह न सिर्फ विद्यालय और अभिभावकों के लिए गौरव की बात है, बल्कि पूरे जिले का सम्मान बढ़ाने वाला क्षण है। यह उपलब्धि इस बात का साक्षात प्रमाण है कि बेटियाँ हर क्षेत्र में सफलता के शिखर को छू रही हैं। उनकी मेहनत और समर्पण अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत है।”

सम्मान समारोह में प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस विभाग के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक, छात्राओं के अभिभावक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने छात्राओं की सफलता पर हर्ष जताया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के दौरान जब बच्चियों को मेडल पहनाए गए, तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Post a Comment

0 Comments