Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र वारंटी को दबोचा, दोनों पर था मारपीट व घर में घुसकर हमला करने का आरोप

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर। जनपद में अपराध पर लगाम लगाने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने मोहल्ला जियाखेल निवासी पिता-पुत्र वारंटी अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों पर मारपीट और घर में घुसकर हमला करने के गंभीर आरोप हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने चिन्हित वारंटी अभियुक्तों की तलाश में दबिश दी और बुधवार 6 अगस्त 2025 को उनके घर से दोनों को दबोच लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में धनपाल पुत्र गुरुदयाल और रवि पुत्र धनपाल शामिल हैं। ये दोनों एनबीडब्ल्यू केस नंबर 305/24, धारा 452/323 भादंवि के तहत वांछित थे। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन पर आरोप है कि इन्होंने न सिर्फ पीड़ित के साथ मारपीट की, बल्कि घर में घुसकर हमला भी किया था। मामले में अदालत से उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी हुए थे, जिसके बाद से दोनों पुलिस की पकड़ से दूर थे।

गिरफ्तारी के दौरान थाना कोतवाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सुशांत रावत और कांस्टेबल सोनू कुमार शामिल रहे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी वांछित अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस कार्रवाई को थाना कोतवाली पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments