Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पति की हत्या के मामले में पत्नी गिरफ्तार, अवैध संबंधों का निकला राज

ब्यूरो रिपोर्ट: जहीन खान, हरदोई ✍️

हरदोई। सुरसा थाना क्षेत्र के सिंधुआमऊ गांव में शुक्रवार को गन्ने के खेत में मिले शव का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या उसके बहनोई ने अवैध संबंधों के चलते गमछे से गला कसकर की थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी बहनोई को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जबकि मृतक की पत्नी को भी मामले में संलिप्त पाकर गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को सुरसा थाना क्षेत्र के सिंधुआमऊ गांव के बाहर गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई। मृतक की पहचान श्रीकांत पुत्र भगवानदास निवासी अब्दुलपुर थाना कोतवाली देहात तथा हाल पता मोहल्ला आजाद नगर कोतवाली शहर हरदोई के रूप में हुई थी।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में मृतक की पत्नी विनीता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 103(1)/238(ख) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज की और विवेचना शुरू की। विवेचना में खुलासा हुआ कि हत्या के पीछे अवैध संबंध ही कारण बने। पुलिस ने मृतक की पत्नी और बहनोई दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Post a Comment

0 Comments