ब्यूरो चीफ: तशरीफ़ अली, मेरठ ✍️
मेरठ। जनपद मेरठ के विकासखंड परीक्षितगढ़ में सोमवार 25 अगस्त 2025 को भावना मंडप में आयोजित पंचायत उन्नति सूचकांक (Panchayat Advancement Index) प्रशिक्षण/कार्यशाला के दौरान नवनियुक्त जिला पंचायत राज अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख चौधरी ब्रह्म सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं.) श्री राम नरेश, पंचायत सचिवों और ग्राम प्रधानों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख सहित ग्राम प्रधानों एवं सचिवों ने जिला पंचायत राज अधिकारी श्री वीरेंद्र सिंह को शाल ओढ़ाकर, बुके और फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री वीरेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण को पूरी निष्ठा और मन लगाकर लेना चाहिए। उन्होंने परीक्षितगढ़ ब्लॉक की कई ग्राम पंचायतों के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स (PAI) संस्करण 1.0 के प्रसार एवं संस्करण 2.0 के क्रियान्वयन हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन उपनिदेशक (पंचायत) मेरठ मंडल के कुशल मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर तशरीफ़ अली एवं सुश्री निशा खान ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय पंचायत विकास सूचकांक (National Panchayat Development Index) के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने एलएसडीजी विषयों पर भी प्रकाश डाला, जिनमें गरीबी मुक्त पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत शामिल हैं।
साथ ही, ग्राम पंचायत, ग्राम सभा एवं प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस कार्यशाला में ब्लॉक प्रमुख श्री ब्रह्म सिंह, सहायक विकास अधिकारी (पं.) श्री रामनरेश, वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी मेरठ श्री चरनजीत, प्रशिक्षक विक्रांत त्यागी, ग्राम प्रधान अफसाना, किरण देवी, संगीता, गुल्लू गिरी, नरूलाखान, धनपाल, खालिदा बेगम, धर्मवती, अफजल समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।
0 Comments