स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं यातायात निदेशालय के निर्देशानुसार आज जनपद शाहजहाँपुर में मंसूरी इंटरनेशनल स्कूल, घंटाघर परिसर में एक विशेष जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी द्वारा किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री अरविंद कुमार का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत के साथ हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ –
साइबर क्राइम जागरूकता :
क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर सतर्क रहने और व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सलाह दी।
यातायात नियमों पर विशेष सत्र :
प्रभारी यातायात श्री विनय कुमार पाण्डेय ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों और हेलमेट/सीटबेल्ट के महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।
महिला सशक्तिकरण विषयक संवाद :
महिला उपनिरीक्षक सुश्री साक्षी चौधरी ने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने तथा महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 112 आदि) की जानकारी साझा की।
मुख्य अतिथि का संबोधन
अपर जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन में अपना स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अनुशासन, मेहनत और जागरूकता को सफलता की कुंजी बताया।
सहभागिता
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती जुही खान, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, जनराज्य फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक अजय मीरा पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
निष्कर्ष
गोष्ठी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सड़क सुरक्षा, डिजिटल सतर्कता और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम विषयों पर जागरूकता बढ़ाना था, ताकि वे जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकें।
0 Comments