स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
जनपद शाहजहाँपुर में चल रहे FLN (Foundational Literacy and Numeracy) प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) महोदय द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पुवायां एवं सिधौली का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारी महोदय ने प्रशिक्षण कक्षाओं में उपस्थित होकर अध्यापकों को दी जा रही शैक्षिक जानकारियों एवं प्रशिक्षण गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान पाया गया कि कई शिक्षक प्रशिक्षण स्थल पर अनुपस्थित रहे।
📌 तथ्य इस प्रकार हैं –
ब्लॉक संसाधन केंद्र पुवायां में कुल 09 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
ब्लॉक संसाधन केंद्र सिधौली में 16 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशिक्षण दिवस में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का वेतन एवं प्रशिक्षण संबंधी धनराशि तत्काल प्रभाव से रोकी जाए। साथ ही, ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया गया है।
अधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि –
FLN प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु अत्यंत आवश्यक है।
शिक्षक यदि प्रशिक्षण के प्रति लापरवाह रहेंगे तो इसका सीधा प्रभाव बच्चों की बुनियादी शिक्षा पर पड़ेगा।
विभाग ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता (Zero Tolerance Policy) अपनाएगा।
👉 निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रशिक्षकों को FLN के उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु गंभीरता से कार्य करने, नियमित रूप से प्रशिक्षण में भाग लेने तथा सीखी गई बातों को विद्यालय स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए गए।
निष्कर्षतः, यह कार्रवाई जनपद में चल रहे FLN अभियान को सफल बनाने एवं शिक्षकों को समयपालन और प्रशिक्षण में सक्रिय भागीदारी हेतु जागरूक करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Comments