ब्यूरो रिपोर्ट जहीन खान ✍️
राजधानी लखनऊ के सेक्टर क्यू में मसाज पार्लर की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार का गोरखधंधा पनप रहा है।
सूत्रों के अनुसार, ओम साई एजेंसी के ऊपर चल रहा स्पा पार्लर वास्तव में देह व्यापार का अड्डा बना हुआ है। यहां पर स्थानीय थाने और चौकी की मिलीभगत से यह गैरकानूनी काम धड़ल्ले से चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, रूबी और स्वीटी सिंह नामक महिला ही यहां पर लड़कियों से यह धंधा करवाती हैं। बताया जा रहा है कि बाहरी जिलों और राज्यों से लड़कियों को बुलाकर यहां काम कराया जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन-रात संदिग्ध लोगों की आवाजाही यहां आम बात है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही और संरक्षण के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
कानून के मुताबिक मसाज पार्लर में इस तरह की गतिविधियाँ पूरी तरह प्रतिबंधित हैं, लेकिन इसके बावजूद ये धंधा खुलेआम संचालित हो रहा है।
⚠️ विडियो आपत्तिजनक होने के कारण प्रकाशित नहीं किया जा रहा, केवल फोटो उपलब्ध कराया गया है।
0 Comments