स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
त्यौहारों के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा जगाने के लिए शाहजहाँपुर पुलिस ने बुधवार को विशेष पैदल गश्त की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सदर बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। साथ ही लोगों से यह आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएँ।
👉 दुकानदारों को भी किया जागरूक
गश्त के दौरान क्षेत्र के व्यापारियों व दुकानदारों को सुरक्षा उपायों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, सतर्क रहने और पुलिस से नियमित संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई।
👉 अव्यवस्था फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि—
"त्यौहारों पर शांति भंग करने वाले तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।"
जनपद पुलिस ने यह भी दोहराया कि नागरिक निडर होकर त्यौहार मनाएँ, पुलिस पूरी मुस्तैदी और तत्परता से उनकी सुरक्षा में तैनात है।
0 Comments