![]() |
मृतक की फाइल फोटो |
संवाददाता लखनऊ
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना काकोरी क्षेत्र में लापरवाह ड्राइविंग से हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पीड़ित भाई की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्राम मौदा निवासी आशीष कुमार पुत्र स्व. गोकुल प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका छोटा भाई आलोक शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्त की पल्सर बाइक (UP32HX7637) से मेडिकल स्टोर जा रहा था। रास्ते में डिघिया पुलिया, सीमेंट गोदाम के पास सामने से आ रही मारुति सुजुकी सुपर कैरियर (UP32WN5289) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर में आलोक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
थाना काकोरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर FIR दर्ज कर ली है। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक शिवम विधुरी को सौंपी गई है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश जारी है और जल्द ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments