Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मिशन शक्ति 0.5 : दिव्यांग छात्रा को एक दिवस का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

मिशन शक्ति 0.5 के अंतर्गत आज दिव्यांग छात्रा सुश्री शोभा सक्सेना को एक दिवस के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) के पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती दिव्या गुप्ता ने छात्रा शोभा सक्सेना को कार्यालय में किए जाने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। दिनभर की भूमिका निभाते हुए छात्रा ने कार्यालय में आने वाले विभिन्न संगठनों और व्यक्तियों की समस्याओं को सुना तथा पटल सहायकों को समयबद्ध निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश भी प्रदान किए।


मुख्य बिंदु

  • छात्रा को कार्यालय की प्रशासनिक प्रक्रिया एवं निर्णय लेने की कार्यप्रणाली समझाई गई।
  • कार्यालय में प्रस्तुत विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके ससमय निस्तारण के निर्देश जारी किए गए।
  • यह पहल दिव्यांग बच्चों में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।

मिशन शक्ति 0.5 के तहत यह आयोजन न केवल छात्रा शोभा सक्सेना के लिए एक अनुभवात्मक सीख साबित हुआ, बल्कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा प्रदान करता है।

Post a Comment

0 Comments